प्रकाश प्रभाव न्यूज़ की खबर का बांफर पर असर हरकत में आया प्रशासन

संवाददाता सरवर अली
प्रकाश प्रभाव न्यूज
तिलोई, अमेठी थाना मोहनगंज के ग्राम कमई निवासी सोहनलाल ने थाना मोहनगंज में शिकायत पत्र देते हुये आरोप लगाया कि मेरी दस बिस्वा जमीन को बिक्री की रकम एक लाख रुपया मेरे खाते में आरटीजीएस करने की बात क्रेता भागदेई पत्नी मनीराम ने निबंध कार्यालय तथा बैनामा लिखते समय बताई गयी मेरे खाते में पैसा न आने के कारण मध्यस्थता करने वाले कमई निवासी संजय मिश्रा से बताकर अपना पैसा मांगा दिलाने की बात कही तो मध्यता करने वाले संजय मिश्रा तथा उन्के दो भाईयो ने मुझे लाठीडंडों से जमकर पीटा जिससे हमको काफी चोटे भी आई है जिसकी शिकायत सोहनलाल रैदास ने थाना मोहनगंज में किया है मामले में थानाध्यक्ष मोहनगंज विश्वनाथ यादव ने मामले की जांच हल्का एसआई अजय कुमार पाण्डेय को सौपी है इस संबंध में अजय कुमार पाण्डेय मामले की जांच की जा रही है और सोहनलाल को प़न्दह हजार रुपया दिलवाने की बात कही और सोहनलाल से चुपचाप रहने की भी हिदायत दिया और कहा अधिक मै नही दिलवा सकता लेकिन किसी प्रकार की मारपीट करने की बात से इंकार किया है।
वही दूसरी ओर सोहनलाल ने पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न होने से मामले की शिकायत जिलाधिकारी अमेठी से कर न्याय की गुहार लगाई जिसकी जाच पहुंचे अतरिक्त उपजिलाधिकारी गौरीगज को सौपी अधिकारी ने थाना मोहनगज मे अब तक किसी प़कार कार्यवाही न होने के कारण फटकार लगाते अब तक क्या कार्यवाही की गयी तत्काल रिपोर्ट तलब किया है पीडित सोहनलाल ने अधिकारियों को मारपीट होने के निशान के साथ अन्य बाते बताई जाच अधिकारी के सामने दर्जनो ग़मीण लोगो ने मारपीट की बात भी बताई।
Comments