उपजिलाधिकारी तिलोई महात्मा सिंह प्राथमिक विद्यालय में स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर वृक्षारोपण कर पोषण माह का शुभारंभ किया।

उपजिलाधिकारी तिलोई महात्मा सिंह प्राथमिक विद्यालय में स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर वृक्षारोपण कर पोषण माह का शुभारंभ किया।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता मोहम्मद सलीम


 उपजिलाधिकारी तिलोई महात्मा सिंह प्राथमिक विद्यालय में स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर वृक्षारोपण कर पोषण माह का शुभारंभ किया।


जनपद अमेठी के तिलोई तहसील में पोषण माह के तहत उप जिलाधिकारी तिलोई महात्मा सिंह ने आज मुख्यालय पर स्थित केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय में स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर वृक्षारोपण कर पोषण माह का शुभारंभ किया। तिलोई स्थित प्राथमिक विद्यालय के कैंपस के अंदर बने आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर एसडीएम महात्मा सिंह ने उपस्थित कार्यकत्री व शिक्षकों से कहा की पोषण माह के दौरान अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना है उन्होंने विद्यालयों को सुसज्जित गार्डन के रूप में बनाए जाने की बात कही तथा परिसर में आंवला, सहजन, एवं मौसमी सब्जियां लगाए जाने पर भी जोर दिया। एसडीएम ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जहां विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष देकर के उन्हें अधिक से अधिक पौधों को रोपित करने की बात कही वहीं परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ वृक्षारोपण भी किया । एसडीएम ने कहा कि आप सभी वृक्षारोपण का अभियान चलाकर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं एवं आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों पर विशेष नजर रखते हुए इनकी सूचना विभाग को देते रहे ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने भी पोषण माह में अपनी सहभागिता निभाई केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह व सीडीपीओ रमेश कुमार यादव ने भी परिसर में कई वृक्ष उपजिलाधिकारी के सहयोग से लगवाया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *