पति पत्नी के बीच सालों से चला आ रहा विवाद को रिस्तो मे किया तब्दील,महिला दरोगा।

पति पत्नी के बीच सालों से चला आ रहा विवाद को रिस्तो  मे किया तब्दील,महिला दरोगा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज


 ब्यूरो शैलेश नीलू


पति पत्नी के बीच सालों से चला आ रहा विवाद को रिस्तो  मे किया तब्दील,महिला दरोगा।


तिलोई अमेठी 

प्रदेश सरकार के मंशा को नारी सशक्तिकरण मजबूत करने के लिये महिला दरोगा रश्मि यादव का रहा सराहनीय कदम बताते चले की पति पत्नी के बीच चला आ रहा विवाद को नारी शुरक्षा सम्मान सशक्तिकरण के कहावत पर खरी उतरने वाली महिला दरोगा ने आज उस समय सही कर दिखाया जब पति सन्दीप कुमार पुत्र रामकरन प्रजापति निवासी महमदापुर कमई थाना मोहनगज अमेठी पत्नी निशा बेलाखाना थाना भदोखर जिला रायबरेली के बीच सालों से आपस मे विवाद चलता चला आ रहा था जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस मोहनगज को दी गई सरकार के मंशा के सरूप हर थाने मे महिला हेल्फ डेस्क महिला दरोगा के द्वारा महिला उत्पीड़न के समाधान के लिये महिला पुलिस बल तैनात किया गया है वही पर हाल मे ही आई महिला दरोगा रश्मि यादव मोहनगज महिला प्रभारी के रूप मे मोहनगंज कोतवाली मे चार्ज लिया जिसमे कई जोडे को सन्तुष्ट करते हुये आज सन्दीप व निशा को आपस की असमंजसको दूर करते हुये एक साथ रहने का सराहनीय कार्य किया।महिला का फर्ज महिला दरोगा ने अदा करते हुये सरकार के मनसूबे पर खरी उतरी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *