शन्नो देवी शुरभि सेवा बालिका इटंर कालेज मे प्रतियोगिता,कैच द रेन,का हुआ आयोजन।
प्रकाश प्रभाव न्यूज।
क्राइम ब्यूरो शैलेश निलू।
शन्नो देवी शुरभि सेवा बालिका इटंर कालेज मे प्रतियोगिता,कैच द रेन,का हुआ आयोजन।
तिलोई,अमेठी/शन्नो देवी शुरभि सेवा बालिका इटंर कालेज शाहमऊ तिलोई विघालय के नेहरू युवा केंद्र जनपद अमेठी के सौजन्य से विघालय मे निबन्ध प्रतियोगिता विषय ''कैच द रेन,कार्यक्रम का आयोजन हुआ ये कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता स्वंम सेवक अजय कुमार के नेतृत्व मे संपन्न हुआ कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षत्ता शन्नो देवी शुरभि सेवा बालिका इटंर कालेज की प्रधानाचार्या नीता सिह रही।
वही कार्यक्रम के उपरान्त प्रधानाचार्या के द्वारा कोविड 19 की जानकारी देते हुये समस्त छात्र छात्राओं उपस्थिति युवाओ को निशुल्क मास्क प्रदान किया गया है। जहा पर समस्त विद्यालय स्टाप ने मौजूद रहकर बढचढ कर इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया वह लोगो को कोविड19 की जानकारी देकर जागरुक किया।
Comments