दरियापुर की ओर से आ रहे बाइक सवार ने खम्भे में मारी टक्कर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 29 मई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी/करारी दरियापुर की ओर से आ रहे बाइक सवार ने खम्भे में मारी टक्कर घायल अवस्था मे पुलिस की मदद से निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया हालत नाजुक बनी हुई है घायल करारी क्षेत्र के अड़हारा गांव निवासी चरन पुत्र बच्ची लाल बताया जा रहा है गाड़ी संख्या up 73 D 2328 दूसरा नाजुक। गम्भीर को जिला अस्पताल ले जाया गया।
Comments