लखनऊ का बाजार खाला थाना परिसर बना धूम्रपान का केंद्र

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
लखनऊ का बाजार खाला थाना परिसर बना धूम्रपान का केंद्र
हेड कांस्टेबल को न तो नियमों की परवाह न ही वर्दी की फिक्र। कोविड-19 के प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए बिना माक्स में नजर आया हेड कांस्टेबल- दरोग़ा। बाजार खाला थाना परिसर में बेधड़क तरीके से धूम्रपान कर रहा हेड कांस्टेबल। डीसीपी पश्चिम के दिशा निर्देशों की खुलेआम अवेहलना कर रहा हेड कांस्टेबल। बाजार खाला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार की करतूत उजागर। थाना परिसर में हेड कांस्टेबल का ऑन ड्यूटी के साथ धूम्रपान वाला वीडियो वायरल। बाज़ार खाला थाने में ऑन ड्यूटी सिगरेट के गुल छल्ले उड़ाता नजर आया हेड कांस्टेबल विनोद कुमार। थाना परिसर में बिना माक्स के नजर आये पुलिसकर्मी। बाजार खाला थाना में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ऑन ड्यूटी के दौरान सिगरेट की कश लेता नजर आया।
Comments