दिल्ली ने अपनी सीमाए खोली, नोएडा में वाहनों को बिना पास के अनुमति नहीं

दिल्ली ने अपनी सीमाए खोली, नोएडा में वाहनों को बिना पास के अनुमति नहीं

Prakash Prabhaw 

दिल्ली ने अपनी सीमाए खोली, नोएडा में वाहनों को बिना पास के अनुमति नहीं


-डीएनडी समेत नोएडा-दिल्ली सीमाओ पर लगा लंबा जाम,

-हो रही है पुलिस वाहन चालको में नोक-झोक   


आज सुबह से ही नोएडा और दिल्ली की सीमाओं पर वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया है। नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन आसानी से जा रहे हैं, लेकिन नोएडा की सीमा में दिल्ली से प्रवेश करने करने वाले वाहनों को बिना अनुमति पास के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण जगह जगह पर लंबा जाम लगा हुआ है।

जाम लगने का एक कारण यह भी है कि 8 जून से अनलॉडाउन वन में काफी कुछ खुल गया है और सभी ऑफिस पहले की खुल गए तथा कॉल सेंटर में चलने लगे हैं इसके कारण बड़ी संख्या में लोग नोएडा अपने ऑफिस आना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। 

वीआईपी की गाड़ी के आते पुलिस का अमला लाठी फटकारते हुए दौड़ पड़ा, ताकि साहब को कही देर न हो जाए, जबकि मोटर साइकल पर सवार लोग पास दिखते रहे और पुलिस वाले पास को मानने से इंकार कर दिल्ली की ओर खदेड़ते रहे। ये नजारा है नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी का।

दिल्ली ने बॉर्डर खोलने का आदेश जारी कर दिया है।  इसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि नोएडा की ओर से भी बॉर्डर खोल दिये जाएंगे।  लेकिन जिला प्रशासन ने नोएडा दिल्ली बॉर्डर को खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद 21 अप्रैल को जिला प्रशासन ने नोएडा बार्डर को सील कर दिया था और तभी से यह बार्डर सील चला आ रहा है। 

यही कारण है कि वाहनो को बिना अनुमति के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और डीएनडी समेत नोएडा-दिल्ली की सीमाओ पर वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है और उनकी पुलिस के साथ नोक-झोक चल रही है। 

डीसीपी डीसीपी जोन प्रथम संकल्प शर्मा ने कहा कि बॉर्डर को खोलने के संबंध अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है और जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं होता तब तक यथास्थिति बरकरार रहेगी और सिर्फ पास धारकों को ही नोएडा में प्रवेश दिया जाएगा। सोमवार को बॉर्डर के इलाकों पर भारी भीड़ की उम्मीद है, इसलिए वहां पर अतिरक्त फोर्स की व्यवस्था की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *