दुग्ध उत्पादक समिति के जिलाध्यक्ष ने जिले की समितियों का भुगतान दिलाए जाने की उठायी मांग

दुग्ध उत्पादक समिति के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख जिले की समितियों का भुगतान दिलाए जाने की की मांग
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति (फतेहपुर) के जिलाध्यक्ष पवन द्विवेदी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर जिले की समितियों का बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने अवगत कराया कि दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड प्रयागराज द्वारा फतेहपुर की दुग्ध समितियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक मई 2020 तक का भुगतान जिले की समितियों को दिया गया है। जिससे इस कोरोना महामारी में दुग्ध उत्पादकों को काफी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है।
वहीं दुग्ध संघ फतेहपुर के रोड नम्बर पाँच को बंद कर दिया गया है। जिससे दुग्ध उत्पादकों को मजबूरन अपना दूध औने पौने दामों में बेंचना पड़ रहा है। जिससे उनको मुनाफा कम घाटा अधिक हो रहा है।
उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों किसानों के हितार्थ बन्द दुग्ध उत्पादक केंद्रों को पुनः शुरू कराये जाने एवम जिले की दुग्ध समितियों का बकाया भुगतान कराया जाना नितांत आवश्यक है।
जिससे क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों का समिति द्वारा बकाया भुगतान दिया जा सके। जिससे उनको इस वैश्विक महामारी कोरोना काल मे आर्थिक संकटों का सामना ना करना पड़े।
Comments