दबंगो के द्वारा सार्वजनिक चकरोड हो रहा है कब्जा , लेखपाल मौन
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 23/7/2020
रिपोर्ट- अवनीश शर्मा ,ब्लॉक रिपोर्टर
दबंगो के द्वारा सार्वजनिक चकरोड हो रहा है कब्जा , लेखपाल मौन
गांव में लेखपाल के नही आने पे हो रहा है अवैध कब्जा
कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज ब्लॉक के अंतर्गत दरवेशपुर पड़ता है जहाँ पर 12 फिट का चकरोड है पर मौजूदी पर 2 फिट का ही चकरोड है ग्रामीणों ने बताया कि नाप होने के बावजूद दबंग अपने कारनामो से बाज नही आ रहे है लोगो ने कहा कि जब बारिश होती है तो लोग अपने घर तक नही जा पाते है और इस रोड से कई घर का मंजिल तय होता है जैसे रामनरेश , शिवनरेस, महेश और सार्वजनिक बगीचे को भी रोड जाती है पर कुछ दबंग है जैसे कंधई मौर्य,केशन प्रजाति, दयाराम,भोला,झरि और ऐसे कई लोग है जो चकरोड पर कब्जा किये है और क्षेत्र के लेखपाल शिवसागर पांडेय के गांव न आने की वज़ह से अवैध कब्जा हो रहा है।
Comments