पीलीभीत में दो बच्चों समेत 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव, जनपद में 31 एक्टिव केस

PRAKASH PRABHAW NEWS
पीलीभीत
Report - नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत में दो बच्चों समेत 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव, जनपद में 31 एक्टिव केस
पीलीभीत: कोरोना ने अब दो मासूमों को भी अपनी गिरफ्त में लिया है।सुबह आई रिपोर्ट में दो बच्चो समेत 3 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो बच्चे अपनी माँ और पिता के समेत 6 लोगो संग कार से दिल्ली से लौटे थे। माता पिता और बाकी दोनों भाई निगेटिव है।दो बच्चों की रिपोर्ट पॉसिटिव होने से प्रशासन सकते में है। एक युवक न्यूरिया के थाना अंतर्गत गांव भिखारीपुर का कोरोना संक्रमित है।
बीती रात पूरनपुर, बीसलपुर व अन्य जगहों से पॉजिटिव मिले 4 लोगो को आज सुबह उठाया गया है और आइसोलेट किया जा रहा है। बता दें कि इधर बच्चो की हिस्ट्री तलाश की जा रही है। खमरिया पंडरी बरखेडा में 19 मई को राजस्थान से आई एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि अब कुल एक्टिव केस 31 हो गए है। प्रशासन कोरोना संक्रमण के अंतर्गत सभी तरफ नज़र बनाये हुए है। सभी प्रभावी कदम उठाय जा रहे है।किसी को घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
Comments