त्याग और कुर्बानी का प्रतीक है ईद उल अजहा(बकरीद) का पर्व
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 2 August, 2020 05:30
- 848

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।1,2020
रिपोर्ट - अवनीश शर्मा/ ब्लॉक रिपोर्टर
त्याग और कुर्बानी का प्रतीक है ईद उल अजहा(बकरीद) का पर्व
कौशाम्बी जनपद के अझुवा के वरिष्ठ समाजसेवी बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा सिराथू प्रभारी सिद्दीक हसन उर्फ अम्बर भाई ने कहा कि ईद उल अजहा (बकरीद) त्याग और कुर्बानी का प्रतीक है यह पर्व हमें त्याग करने की शिक्षा देता है जिस पर हमें अमल करने की जरूरत है इसी के साथ ही अंबर भाई ने क्षेत्र एवम प्रदेश वासियों को मुबारकवाद दी है
इस दौरान सिद्दीक हसन उर्फ अम्बर भाई ने कहा कोरोना काल मे रमजान ईद उल फितर आज सम्पन हो रहा ईद उल अजहा त्योहार को पूरे दिशा निर्देशों के साथ मनाया जा रहा है ,कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिए गए निर्देशों के कारण मस्जिदों दरगाहों और ईद गाहों में सामाजिक नमाज नही अदा की सकती इसलिए हमने सपरिवार घरों में ही नमाज अदा किए हैं
और उन्होंने अपने मुश्लिम भाइयों से भी गुजारिश करते हुए कहा हैं कि व सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रक्खेऔर मास्क का विशेष ध्यान रखें साथ ही उन्होंने कहा कि ख़ुदा से दुआ करें कि मानव जाति पर आई इस कोरोना नामक संकट से आमजन को निजात मिले
सिद्दीक हसन उर्फ अम्बर भाई ने कहा कि सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने की कोशिश करें और इस वैष्विक महामारी में जरूरत मंदों की मदद करने के साथ आपसी भाई चारा को कायम करते हुए पर्व को खुशी के साथ मनाएं।
Comments