तालाब में तब्दील हो रही है कौशाम्बी जनपद की रोड, संबंधित अधिकारियों ने साधी चुप्पी
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 2 August, 2020 05:26
- 895

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 1,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ ब्लॉक रिपोर्टर
तालाब में तब्दील हो रही है कौशाम्बी जनपद की रोड, संबंधित अधिकारियों ने साधी चुप्पी
कौशाम्बी जनपद के अंतर्गत दरवेशपुर है जहाँ पर एक साल से रोड खराब है पर कोई अधिकारी इसको संज्ञान में नही ले रहा है और इस रोड से कई गांव व कस्बे का सफर होता है और एक साल पहले रेलवे का कार्य शुरू हुआ था और इसी रोड से सैकड़ो डम्फर परडे जाता है पर कोई अधिकारी संज्ञान में नही लेता यहाँ तक की लोगो के घर तक मे पानी भर जाता है इस अशुभिधा से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसी कई आम रास्ता खराब है पर इस पर कोई ध्यान नहीं देता।
Comments