तालाब में कमल की गुजरी निकालने गई महिला की डूबने से हुई मौत।

तालाब में कमल की गुजरी निकालने गई महिला की डूबने से हुई मौत।
सदरपुर , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के लाल पुर पट्टी में एक महिला तालाब में कमल की गुजरी निकालने के लिये गई थी।और उस महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।वही पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर के थाना सदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालपुर पट्टी में मृतक महिला कान्ती उम्र लगभग (30 वर्ष) पत्नी राजेश भार्गव गुरुवार देर शाम अपने बच्चों के लिये तालाब से गुजरी के फूल व फल तोड़ने के लिये गयी हुई थी। और रात में वापस घर न आने पर परिजनों ने महिला की काफी खोज बीन की ।फिर भी महिला का कुछ भी पता नही लग पाया।और सुबह ग्रामीणों को तालाब में एक शव तैरता दिखाई दिया।
फिर परिवार के लोगों के अनुसार महिला मंद बुद्धि की थी। और मृतक महिला के पति भी विकलांग है। और प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक महिला इससे पहले भी अपने बच्चों के लिये तालाब से गुजरी का फल ले आती थी। जब उसका शव तालाब से निकाला गया। तब भी गुजरी का फूल उसके हांथ में था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है। कि गुजरी निकालते समय पानी में डूबने से महिला की मौत हुई है। थाना सदरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। और सदरपुर पुलिस जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments