रानीगंज तहसील परिसर में बना शौचालय बना शोपीस, लटक रहा है ताला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 January, 2022 20:04
- 371

प्रतापगढ
31.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रानीगंज तहसील परिसर में बना शौचालय बना शोपीस, लटक रहा है ताला
प्रतापगढ़ जनपद में स्थित रानीगंज तहसील में सबसे बड़ी समस्या शौचालय को लेकर है वैसे तो यहां पर कहने के लिए शौचालय का निर्माण हुआ है लेकिन आज भी यहां पर आने वाले वादकारियों एवंअधिवक्ताओं को खुले में शौच करने जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है सबसे मजे की बात यह है की जो शौचालय लगभग 2 वर्ष पूर्व यहां पर बना हुआ था उसी के बिल्कुल बगल में ही रोजाना तहसील के आला अधिकारी ऑफिस में बैठकर जनता दर्शन एवं न्यायिक कार्यों का संपादन करते हैं किंतु इतनी विकट समस्या पर किसी भी अधिकारी क्या ध्यान नहीं जा रहा है।
Comments