अज्ञात वाहन ने बाइक सवार साले बहनोई को मारी टक्कर, दोनों की मौत

PPN NEWS
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार साले बहनोई को मारी टक्कर, दोनों की मौत
मोहनलालगंज, लखनऊ
रिपोर्ट - सरोज यादव
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा चौकी अन्तर्गत आने वाले मदाखेड़ा मंदिर के निकट लखनऊ इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बहनोई साले को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव का रहने वाला 28 वर्षीय मनीष पुत्र स्व० रामगुलाम अपने बहनोई हरचंदपुर रायबरेली के रामप्यारे पुर गांव निवासी चंद्रशेखर पुत्र सुखदेव (25) के साथ बाइक संख्या यूपी 32 जीएच 4716 से रायबरेली अपनी बहन के घर जा रहे थे।
तभी कनकहा पुलिस चौकी के निकट मदाखेड़ा मंदिर के निकट पीछे आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जहां बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गई वहीं मनीष और उसका बहनोई चंद्रशेखर को गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने अतरौली गांव के रामधीरज सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है।
Comments