शोहदों से परेशान किशोरी ने कुएं में कूदकर दी जान, पिता ने दिया पुलिस को तहरीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 October, 2020 17:53
- 541

प्रतापगढ़
13.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शोहदों से परेशान किशोरी ने कुएं में कूदकर दी जान,पिता ने पुलिस को दिया तहरीर।
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के पुवांसी गांव के निवासी शीतला प्रसाद अग्रहरि की बेटी शिवानी अग्रहरी उम्र (17 वर्ष )ने गांव के ही युवकों की छेड़खानी से आजिज आकर आज दिन मे ढा़ई बजे अपने घर के पास स्थित कुए में कूद गयी। परिजनों को दस मिनट बाद जानकारी हुई तो उसे निकाला गया तब तक शिवानी की मौत हो चुकी थी, सूचना पर जब पुलिस पहुची तो परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, बेटी की मौत से अपने को भी असुरक्षित मान रहे है मृतका के पिता शीतला प्रसाद अग्रहरि ने गांव के डब्बू सिंह, गुड्डू सिंह, गुन्नू तिवारी के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाया है की इन तीन लोगों ने लगातार छह माह से मेरी बेटी से छेड़खानी करते थे बीती रात में गुन्नू हमारे घर मे भी कूदा था तब हम लोगों के गुहार मचाने पर ये लोग भाग गये थे रात में उक्त लोग मारपीट भी किये थे , लोक लाज बस कहीं इसकी शिकायत नहीं किए आज मेरी बेटी ने आखिर परेशान होकर अपनी जान ही दे दी। माता संजू ,पिता शीतला प्रसाद, दो छोटी बहन श्रेया, साक्षी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस के काफी प्रयास करने के बाद 4:50 पर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए उठ पाया है।
Comments