प्रधानमंत्री के "फिट इण्डिया अभियान " को सफल बना रहे हैं एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव

प्रधानमंत्री के "फिट इण्डिया अभियान " को सफल बना रहे हैं एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव

प्रतापगढ

25.09.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रधानमंत्री के " फिट इंडिया अभियान " को सफल बना रहे हैं एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को सफल बना रहे एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि फिट रहना उतना मुश्किल काम नहीं जितना लोग लोगों को लगता है। थोड़े से नियम व परिश्रम से हमेशा स्वस्थ रहा जा सकता है घनश्याम यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया अभियान को "फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज" मंत्र में सभी खिलाड़ियों व युवाओं के स्वास्थ्य और सभी का सुख छिपा हुआ है। फिट इंडिया अभियान को खिलाड़ियों में लगातार जागरूक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि एक साल के भीतर फिट इंडिया अभियान आम लोगों तक माननीय प्रधानमंत्री जी ने पहुंचा दिया। जिससे खिलाड़ियों को विशेष रूप से अभियान को सफल बना रहे हैं देश के फिटनेस को लेकर निरंतर खिलाड़ियों को जागरूक कर रहा हूं मैं । श्री यादव ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर भोपाल में खेल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त हूं। उन्होंने कहा कि यहां पर मैं खिलाड़ियों को लगातार फिट इंडिया के बारे में जागरूक कर रहा हूं । इस अभियान में फिट इंडिया मूवमेंट ने अपने प्रभाव और कोरोना काल में मै खिलाड़ियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फिट इंडिया के तहत‌ स्वस्थ रहने के लिए प्रशिक्षण दे रहा था । उन्होंने कहा कि इतना मुश्किल काम नहीं जितना लोगों को लगता है थोड़े से नियम और थोड़े से परिश्रम से आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। एथलेटिक के कोच ने कहा कि जब हम नियमित रूप से व्यायाम करते हैं तो खुद को फिट और मजबूत रखते हैं श्री यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना चाहें खेलो इंडिया रहीं हों या फिट इंडिया अभियान रहा हो मैं प्रधानमंत्री जी के सपनों को लगातार साकार कर रहा हूं। घनश्याम यादव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता विकासखंड के जददूपुर गांव निवासी घनश्याम यादव है जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेलो में दर्जनों मेंडल प्राप्त कर अपनी मां रानी देवी , पिता बद्री प्रसाद यादव का नाम रोशन कर दिखाया । राष्ट्रीय खेल से प्रभावित होकर खेल दिवस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पोलवाट के खेल और शिक्षा से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के पूर्व महामहिम श्री रामनाईक द्वारा उत्तर प्रदेश राजाषि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय शांतिपुरम प्रयागराज में दीक्षांत समारोह में मेंडल देकर सम्मानित किया गया था ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *