प्रतापगढ़ में अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना बना फैशन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 August, 2020 16:50
- 518

प्रतापगढ़
08. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना बना फैशन ।
-------------------------------
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव का युवक हांथ तमंचा लेकर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीर वायरल किया है।इस समय सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लेकर वायरल करने का चलन तेजी से चल रहा है।ऐसे में पुलिस गिरफ्तारी तो कर लेती है। लेकिन असलहा नव युवकों के पास आता कहां से है इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा बिलकुल नहीं किया जाता है।यदि इसकी निष्पक्षता से जांच पड़ताल की जाय तो जनपद के बड़े असलहा तस्कर सलाखों के पीछे होते।और जनपद में हत्या,लूट, छिनैती जैसे जघन्य अपराध की संख्या कम होती।ऐसे में अब तक करीब दर्जन भर से अधिक तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वयारल फोटो के आरोपियों को प्रतापगढ़ पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज तो दिया।लेकिन जनपद की पुलिस ने कभी असलहा आया कहा से?और कौन देता इन नवयुवकों के हाथ मे असलहा।इसकी पड़ताल करने में पुलिस बैक फुट पर क्यों। ऐसे में पुलिसिया कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।सोशल मीडिया पर वायरल हुई है एक युवक की फोटो। चांदपुर के बताए जा रहे हैं युवक।देसी कट्टे के साथ युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।पुलिस युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज देगी लेकिन पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कदापि नहीं करेगी की इन नवयुवकों को अवैध असलहे को उपलब्ध कराने वाले शातिर अपराधी कौन हैं।
Comments