स्वास्थ महकमा बना लापरवाह- प्रशासन के दावे धड़ाम

Prakash prabhaw news
रिपोर्ट मोनू सफी
लखनऊ
स्वास्थ महकमा बना लापरवाह- प्रशासन के दावे धड़ाम
कोरोना मरीजों नही कराया जा रहा भर्ती--
कोरोना वारियर्स को भी नही मिल रहा इलाज--
लखनऊ में लगातार स्वास्थ्य विभाग बड़ी लापरवाही--
तीन पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी--
तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नही कराया गया भर्ती--
मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात अबतक 9 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव--
स्वास्थ विभाग की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण फैलने का खतरा--
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच चरमराई व्यवस्थायें--
जबकि जिलाधिकारी ने दिया था 2 घंटे के अंदर कोरोना मरीजों को भर्ती कराने का आदेश--
लखनऊ में लगातार सामने आ रहे लापरवाही के मामले--
कई दिन बीत जाने के बाद भी कोरोना मरीजों को नही कराया जाता भर्ती--
संक्रमित मरीज मिलने के कई दिन बाद सील किया जाता है एरिया--
कंटेन्मेंट ज़ोन में भी नही बरती जाती सख्ती--
स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा--
Comments