सुपरवाइजर की प्रॉपर्टी के लालच में उसकी पत्नी ने शार्प शूटर से करवाई थी हत्या

सुपरवाइजर की प्रॉपर्टी के लालच में  उसकी पत्नी ने शार्प शूटर से करवाई थी हत्या

crime news, apradh samachar 

PPN NEWS

नोयडा

सुपरवाइजर की प्रॉपर्टी के लालच में  उसकी पत्नी ने शार्प शूटर से करवाई थी हत्या

सुपरवाइजर ऋषिपाल की हत्या का खुलासा पत्नी ने प्रॉपर्टी को हथियाने के लिये शार्प शूटर को 50 हजार रुपये दे कर कराई गई थी, दो गिरफ्तार


नोएडा: कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में 10 मई को कंपनी सुपरवाइजर को बाइक सवार के गोली मार दी थी। उसका बाद में इलाज के दौरान हुई मौत हो थी। मामले का जांच कर रही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए सुपरवाइजर की पत्नी के प्रेमी अकील और बेटे विशाल को गिरफ्तार किया है।


पुलिस का ये दावा है कि हत्या सुपरवाइजर की प्रॉपर्टी को हथियाने के लिये उसकी पत्नी ने शार्प शूटर को 50 हजार रुपये दे कर कराई गई थी। घटना में प्रयुक्त बाइक और मृतक के नाम से एक चेक बरामद किया गया है।


पुलिस के गिरफ्त में खड़े सलारपुर निवासी अकील और दिल्ली बदरपुर निवासी विशाल को पुलिस ने रविवार को रायपुर पुश्ता कट के पास से गिरफ्तार कर नोएडा के सेक्टर 94 हुए शूट आउट में हुई सुपरवाइजर ऋषिपाल की हत्या का खुलासा किया है।


एडिशनल डीसीपी नोएडा ज़ोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक ऋषिपाल की पत्नी पूजा ने सुपरवाइजर की प्रॉपर्टी को हथियाने के लिये शार्प शूटर को 50 हजार रुपये दे कर कराई गई थी पुलिस की टीमें सुपरवाइजर की पत्नी पूजा और शार्प शूटर मेंहदी हसन की तलाश में जुटी है।


एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बदरपुर साउथ दिल्ली निवासी ऋषिपाल नोएडा स्थित एक ग्लास बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।


स्कूटी से घर वापस जाते समय बाइक सवार ने ऋषिपाल गोली मार दी थी, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।


जांच के दौरान पता चला कि मृतक ऋषिपाल की पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी अकील और दूसरे पति से बेटे विशाल के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में शार्प शूटर मेंहदी हसन से ऋषिपाल की हत्या कराई थी। 


एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतक ऋषिपाल शर्मा और पूजा की पूर्व में भी शादी हो चुकी थी। ऋषिपाल ने पहली पत्नी मीनू से तलाक लेने के बाद पूजा से शादी की।


वहीं पूजा को पहले पति से विशाल नाम का बेटा है। दिल्ली स्थित जिस अस्पताल में अकील की पत्नी का इलाज चल रहा है, वहीं पर पूजा साफ-सफाई का काम करती हैं। यहीं से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। अकील के कहने पर ही पूजा ने संपत्ति के लालच में पति की हत्या की साजिश रची।


योजना के अनुसार अकील ने 10 मई को अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर विशाल और शार्प शूटर मेंहदी हसन को दे दी थी।


इसके बाद इन लोगों ने ऋषिपाल का करीब चार किलोमीटर तक पीछा किया और सेक्टर-94 के पास मेहंदी हसन ने मौका पाते ही ऋषिपाल को गोली मार दी। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *