शिव सैनिकों ने मनाई ठाकरे साहब व नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती

शिव सैनिकों ने मनाई ठाकरे साहब व नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती

PPN NEWS

पीलीभीत न्यूज

रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी


शिव सैनिकों ने मनाई ठाकरे साहब व नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती

पीलीभीत ।  शिवसेना जिला प्रमुख शैलेंद्र शर्मा व शिवसेना जिला उपप्रमुख प्यारे लाल प्रजापति के नेतृत्व में बिठौरा में स्थित कार्यालय पर सभी शिवसेना पदाधिकारी और शिवसैनिकों के साथ हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं राष्ट्र नायक नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से ढोल नगाड़े बजाकर 1 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल कर मनाई गई, कार्यालय पर बालासाहेब ठाकरे व नेता सुभाष चंद्र बोस जी पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कोटि-कोटि नमन किया और उसके बाद राष्ट्रगान गाकर और भारत माता की जय, बाला साहब ठाकरे नेता सुभाष चंद्र बोस जी अमर रहे के नारे गूंज कर जयंती मनाई गई तत्पश्चात मिठाई वितरण भी किया गया।

शैली शर्मा जी ने कहा कि आज सभी शिव सैनिकों का सौभाग्य है कि हम दो महान नायकों की जयंती मनाते हैं आजादी के अगर नेताजी राष्ट्र अध्यक्ष होते तो किसी दुश्मन देश के सामने खड़े होने की हिम्मत भी नहीं थी, और साथ ही प्यारे लाल प्रजापति ने कहा कि बाला साहब ठाकरे ही हिंदुओं के असली राष्ट्र नायक थे यह प्रमाण है कि संवैधानिक पद पर नहीं होते भी उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ था देश ने शोक मनाया रात दिन जागने वाली मुंबई 2 दिन बंद रहेगी 50 और लाखों की भीड़ अंतिम दर्शनों को आई। सभी शिवसैनिकों ने बाला साहब ठाकरे व नेता सुभाष चंद्र बोस जी के चरण कमलों पर चलने का,  गरीब असहाय व कमजोर लोगों की मदद करने का भी प्रण लिया।।

आज के कार्यक्रम में शिव सेना जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा (शैली), जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति, हर्षित गंगवार, राजू मौर्य, गेदनलाल लोधी, विशेष शर्मा, करण कुमार, नितिन गुप्ता, तारा चंद लोधी, राजेश मौर्य प्रेमपाल भारती और हरीश कश्यप आदि सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *