दर्जनों मामलों में आरोपी सभापति यादव व सुभाष यादव की मुश्किलें बढी़, इनाम की राशि हुई एक लाख

crime news, apradh samachar,
prakash prabhaw news,
प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दर्जनों मामलों में आरोपी सभापति यादव व सुभाष यादव की मुश्किलें बढ़ी, इनाम की राशि हुई एक लाख
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बिनैका गांव निवासी सभापति यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद व उनके भाई सुभाष यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं!
अपर पुलिस महा निदेशक प्रेम प्रकाश ने दोनों आरोपियों की ईनाम राशि पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है!
इस सम्बन्ध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उक्त अपराधी मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसी दशा में पुरस्कार की धनराशि जांच पूर्ण होने के उपरान्त संतुष्ट होने पर स्वीकृत की जायेगी।
Comments