ब्लाक मिशन प्रबंधक की मनमानी से समूह के सदस्यों में पनप रहा है आक्रोश

ब्लाक मिशन प्रबंधक की मनमानी से समूह के सदस्यों में पनप रहा है आक्रोश

प्रतापगढ़

22. 09. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

ब्लाक मिशन प्रबंधक की मनमानी से समूह के सदस्यों में पनप रहा है आक्रोश ।

प्रतापगढ़ जनपद के तहसील कुंडा के ब्लाक बाबागंज में प्रधानमंत्री के मंसूबो पर फेरा जा रहा है पानी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह सदस्य द्वारा बनाए गए मास्क का नहीं किया गया भुगतान।कोरोना काल में करीब 5 माह पूर्व सैकड़ों की संख्या में, समूह सदस्य द्वारा बनाए गए थे मास्क। ब्लाक मिशन प्रबंधक राहुल सिंह ने प्रधानों को 18 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से बेचकर काटी रसीद।महीनों बीत जाने के बाद भी नही दिया समूह अध्यक्ष को मास्क का पैसा। समूह अध्यक्ष का आरोप, 4 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से राहुल सिंह करना चाहते हैं भुगतान जबकि 18 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से प्रधानों को बेचा है राहुल सिंह ने मास्क।मास्क का पैसा मांगने से बौखलाए ब्लाक मिशन प्रबंधक ने अपने चहेती महिला समूह सदस्य से शिकायत करने वाली महिला को अध्यक्ष पद से हटवाया।ग्राम चेतरा (महेवामलकिया) निवासी महावीर आजीविका मिशन की अध्यक्ष कुसुम देवी का आरोप, गांव की एक महिला समूह सदस्य को ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने दे रखा है असीमित अधिकार। योग्य न होने के बावजूद भी नियमों की धज्जियां उड़ाकर उसी महिला को बैंक सखी, समूह सखी ,लेखापाल और कोषाध्यक्ष के पद पर कर दिया है चयन और अब मास्क का पैसा मांगने पर उसी महिला के माध्यम से समूह से दिया निकलवा।कुसुम देवी का आरोप, उक्त महिला और ब्लाक मिशन प्रबंधक का है गठजोड़। दोनों अपने हिसाब से चलाना चाहतें हैं समूह।ब्लाक मिशन प्रबंधक की सरपरस्ती में बैंक सखी महिला करती है जमकर मनमानी। बैंक सखी नहीं दिखाती है कोई भी दस्तावेज। सारे अभिलेखों पर कर रखा है कब्जा।कुसुम देवी ने समूचे मामलें की पीएम, सीएम, डीएम, एसपी, सीडीओ और बीडीओ से शिकायत।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *