सामुदायिक शौचालय निर्माण के विवाद में गयी एक की जान

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय निर्माण के विवाद में गई एक की जान
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में सामुदायिक शौचालय को लेकर हुआ विवाद जिसमें एक युवक की जान चली गई । ग्राम प्रधान विनोद सिंह सामुदायिक शौचालय के लिए ग्राम सभा की जमीन का चयन किया जबकि वह जमीन नरसिंह बहादुर सिंह पुत्र राम लखन सिंह के बिल्कुल सहन दरवाजे पर है लेकिन प्रधान ने वहीं शौचालय बनवाने का निर्णय लिया जिसमें आज नींव की खुदाई की जा रही थी निर्माण के लिए ईंट लाई जा रही थी रास्ते में बगल के पड़ोसी सतनारायण उर्फ बबलू सिंह की भूमि धरी जमीन है जिस पर उन्होंने अपने आने जाने के लिए चक मार्ग बना रखा है और बाउंड्री पर गेट लगा रखा है जब टैक्टर बाउंड्री गेट पर पहुंचा तो बबलू सिंह ने ट्रैक्टर को अंदर जाने से मना किया प्रधान का कहना है मना करने पर ट्रैक्टर वापस भेज दिया लेकिन आपसी विवाद बढ़ गया जिसमें प्रधान विनोद सिंह के चाचा के लड़के दिलीप सिंह पुत्र शालिग्राम सिंह उम्र करीब 55 वर्ष शोरगुल सुनकर नहर के पुल पर पहुंचे ही थे कि देखा वहां भगदड़ मची थी इसी बीच उनका पैर फिसला और वही गिर पड़े परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी अमरगढ़ लाया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिलीप सिंह के परिजनों का आरोप है कि सत्यनारायण सिंह उर्फ बबलू सिंह व किशन सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह, ऋषभ पुत्र जगनारायण व सौरभ सिंह पुत्र अज्ञात निवासी तेजी बाजार दौड़ाकर मारा जिससे दिलीप सिंह की मृत्यु हो गई। मृतक दिलीप सिंह घर पर रह कर खेती का कार्य करते थे पत्नी की मृत्यु 4 साल पहले ही हो चुकी है इनके दो पुत्रियां और एक पुत्र है बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी हैं और पुत्र की भी शादी कर दिए है मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया जबकि मौका देखने पर जहां पर शौचालय बनवाया जा रहा है वह जमीन बिल्कुल सहन दरवाजे पर है भले ही जमीन सरकारी हो लेकिन वहां शौचालय का निर्माण करने योग्य नहीं है क्योंकि नरसिंह बहादुर सिंह देखने से लग रहा था घर की स्थिति ऐसी थी कि किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन प्रधान द्वारा उसी स्थान का चयन किया गया है जो न्याय संगत नहीं है ।
Comments