हॉट -स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 29 स्थलों पर 14 दिनों तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया ।।

हॉट -स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 29 स्थलों पर 14 दिनों तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया ।।

प्रतापगढ़

14. 08. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 29 स्थलों पर 14 दिनों तक कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः श्रीराम मिष्ठान भण्डार चिलबिला, पुलिस लाईन, रामचरन रोड सदर बाजार, चारू नर्सिंग होम के पीछे विवेक नगर, ट्रेजरी चौराहा हनुमान मन्दिर के पीछे, 427 सदर बाजार पेट्रोल पम्प के बगल गली, शुकुलपुर दहिलामऊ, गोगौर मण्डल भासों बिहार, 113 सहोदरपुर पूर्वी, करनपुरखूझी बेलखरनाथ धाम, कटाता बलिकरनगंज, चिलबिला सदर, पूरेरामदेव नरहरपुर, सांगीपुर बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पास, न्यू कालोनी बाबागंज (थाना कोतवाली नगर), कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन के पास (थाना कुण्डा), कोतवाली बैरक कुण्डा, कोहड़ौर बाजार, बलीपुर पूरेगोंसाई रा0महा0विद्या0 के बगल रानीगंज, रैनी सतखरिया शिवगढ़, मनीपुर (थाना लालगंज), दुबान का पुरवा गोगौर बाघराय, 188 न्यू कालोनी बाबागंज, भगेसरा मार्केट पृथ्वीगंज, 450 ए विवेक नगर, आमापुर बेर्रा (थाना रानीगंज), प्रीतम तिवारीपुर (थाना रानीगंज), उमरा पट्टी (थाना बाघराय) तथा राजापुर पृथ्वीगंज को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 13 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *