समाज वादी पार्टी की आकस्मिक बैठक सम्पन्न, 21 सितम्बर को पार्टी के आह्वान पर ज्ञापन देने की बनी रुपरेखा

प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
समाज वादी पार्टी की आकस्मिक बैठक सम्पन्न,21 सितम्बर को पार्टी के आह्वान पर ज्ञापन देने की बनी रुपरेखा।
आज दिनांक 18. 09. 2020 को समाज वादी पार्टी कार्यालय पर एक आकस्मिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी 21सितम्बर को राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के सभी तहसीलों में प्रदेश की समस्याओं को लेकर तथा स्थानीय मुद्दे को लेकर ज्ञापन सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करते हुए राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन तहसील में सम्बन्धित अधिकारी को सौंपा जाएगा। पूर्व विधायक सदर माननीय नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव जी ने कहा कि आगामी 21 तारीख को जनपद के पांचो तहसीलों में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने का कार्य करें तथा जन विरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी भाजपा सरकार की कुकृत्यों से आम जनमानस को वाकिफ कराएंगे। इस अवसर पर जिलामहासचिव मो.अनीश खान,गुलफाम खान, इरशाद सिद्दीकी, जगदीश मौर्या,वासिक खान,रमेश यादव,अहमद अली, अभिषेक तिवारी,उमेशचंद्र पाल, संजीव कुमार गुप्ता, हरीश शुक्ला,विकास यादव,राजू यादव, साजिद अली,उमाप्रकाश अग्रहरि,डा.रामबहादुर पटेल,डा.शेरबहादुर यादव,रमेश यादव,रामअवध यादव, राजकुमार यादव,रामबचन यादव, प्रदीप सरोज,साबिर अली, इरशाद कुरैशी,प्रकाशचंद्र उपाध्याय,अब्दुल हई,मानवेंद्र सिंह यादव,हरिश्चंद्र सरोज,मुस्ताक अहमद,मो.शोएब,सागर यादव,अमीरुल हक,दीपक यादव,महेंद्र यादव,विपिन सरोज,प्रमोद कुमार यादव,अमित यादव,अमित पाठक,शकील अहमद,किशोरी लाल,सुरेश फौजी,राजेश यादव,वीरेंद्र कुमार यादव,सचिन शर्मा,स्वतंत्र कुमार मौर्य,महेश मौर्य,अखिलेश यादव, जुनैद खान,अवधेश कुमार चौरसिया,मो.अफसर,सद्दाम अहमद,उमेश यादव,अरविंद यादव,पुरुषोत्तम यादव,चंदन सिंह,सतीश सिंह,अमरजीत यादव,डॉ.नंदलाल यादव,भागीरथी यादव,अमित सिंह,असगर अंसारी,रामधन यादव,तबारक हुसैन,कमरुल हसन,शाकिर अली,बाबूलाल वर्मा,चंद्रपाल यादव,संजीव पटेल,आकाश सिंह,डॉ. एजाज,उदयराज सरोज,निसार अहमद,संतोष यादव,बजरंग गुप्ता एडवोकेट, खबरीलाल,प्रदीप यादव,फारुख खान,बीरू यादव, मीडिया प्रभारी मनीष पाल आदि समाजवादी पार्टी के नेतागण उपस्थित रहे।
Comments