पिता--पुत्र की मौत से टूटा परिवार पर दुखों का पहाड़, परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 October, 2020 14:18
- 696

प्रतापगढ
25.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पिता - पुत्र की मौत से टूटा परिवार पर दुखों का पहाड़ , परिजनों मे मचा कोहराम
पिता के चिता की आग अभी ठंडी भी नही हुई थी कि बेटे के मौत की खबर से पूरे परिवार सहित क्षेत्र मे मातम सा सन्नाटा पसर गया। प्रतापगढ जनपद के लालगंज क्षेत्र के हन्डौर पूरे दुनिया सिंह के पुरवा निवासी बृजेश सिंह का बृहस्पतिवार को बीमारी के चलते लखनऊ के एक अस्पताल मे देर शाम निधन हो गया था जिसके बाद उनके इकलौते बेटे विनीत विक्रम सिंह ने उनके चिता को शुक्रवार को मुखाग्नि दे घर पहुचे ही थे कि शाम करीब सात बजे अचानक तबियत खराब होने पर परिजन उन्हे लेकर जिला अस्पताल भागे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया,परिजन गंभीर हालत मे विनीत को लेकर प्रयागराज के एक अस्पताल मे इलाज के लिए पहुचे किन्तु उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी ,उधर घर परिवार सहित क्षेत्र मे विनीत के असमय अचानक मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र मे गम व दुख का माहौल छा गया ,लोग होनी के इस घटना से आहत हो उनके परिवार पर आए संकट से उबारने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं ।
Comments