थाना बाजार खाला क्षेत्र में आलाधिकारियों के आदेशों को ताक पर रख के उड़ाई जा रही धज्जियां।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
थाना बाजार खाला क्षेत्र में आलाधिकारियों के आदेशों को ताक पर रख के उड़ाई जा रही धज्जियां।
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की थाना बाजार खाला पुलिस की लापरवाही से बिलोचपुरा में दुकानदारो में नही पुलिस का ख़ौफ़। बिलोचपुरा के दुकानदार सोशल डिस्टेंडिंग के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां बिना माक्स पहन के होटल में लगा रखे है भारी भीड़। इस्थानिय पुलिस क्षेत्र से है नदारद और दुकानदार भारी भीड़ लगा कर दे रहे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को बढ़ावा । कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी में बाजार खाला पुलिस दिख रही पस्त और होटल वाले हुए मस्त भारी भीड़ लगा कर कोरोना वायरस को दे रहे बढ़ावा।
Comments