वृद्ध के साइकिल के पहिए में लिपटा था सांप ,दहशत में चली गई वृद्ध की जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 October, 2020 13:56
- 678

प्रतापगढ
17.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वृद्ध के साइकिल के पहिए में लिपटा था सांप, दहशत में चली गई वृद्ध की जान।
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के वृद्ध की सांप के डर से चली गई जान ।जांच में चिकित्सक ने बताया कि वृद्ध की सांप के दहशत में मौत हुई है।कहते हैं न कि मौत को एक बहाना चाहिए। जिसकी मौत जब आनी होती है, आकर ही रहती है। किसी की मौत इस प्रकार होती है कि वह चर्चा का विषय भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में भी दिखा। कुंडा कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति के साइकिल में अचानक एक सांप आकर लिपट गया। उसकी नजर साइकिल में लिपटे सांप पर गई तब तक वह सांप वृद्ध के पैरों में लिपट चुका था। वह वृद्ध साइिकल से गिर पड़े और दहशत में उनकी मौत हो गई । प्रतापगढ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव (पूरे रायजी) निवासी लालता प्रसाद मिश्रा (60वर्ष) शनिवार की सुबह करीब 9;30 बजे घर से निकले। वह साइकिल पर सवार होकर शेखपुर बाजार किसी काम से जा रहे थे। वह अभी अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचे रहे होंगे कि अचानक झाड़ियों से एक सांप निकला। उन्हें पता नहीं चला और सांप लालता प्रसाद की साइकिल के पिछले चक्के में लिपट गया। कोशिश के बाद भी जब साइकिल की स्पीड नहीं बढ़ी तो लालता की नजर साइकिल के पहिए की ओर गई।जब पैरों से लिपटा सांप देखा तो साइकिल लेकर लालता गिर पड़े। थोड़ी देर बाद रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब सांप से लिपटे हुए लालता पर पड़ी तो वह शोर मचाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण व लालता के परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह सांप के बंधन से उन्हें मुक्त कराया। सांप और साइकिल को वहीं छोड़ कर इलाज के लिए लालता सासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडा ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि सांप के भय से हुई है मौत--सीएचसी के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सांप के भय से हृदय गति रुक गयी जिसके कारण लालता प्रसाद की मौत हुई है। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगरोने-बिलखने लगे। शव लेकर वह घर चले गए।
Comments