सेना के जवान व अधिवक्ता के साथ कोतवाली पुलिस पर लगा बदसलूकी करने का आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 August, 2020 09:51
- 1710

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सेना के जवान व अधिवक्ता के साथ कोतवाली पुलिस पर लगा बदसलूकी करने का आरोप
एक तरफ जहाँ देश में सेना के जवान देश के लिये शहीद हो रहे हैं। वहीं देश पर शहीद होने का जज्बा रखने वाले सेना के जवान द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ नगर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगा दिया है कि उसे व उसके भाई को कोतवाली मे रखकर उसके साथ मारपीट कर प्रताडना कर रही है पुलिस। दरअसल नगर कोतवाली के कोहडा़ गांव के रहने वाले शीतला प्रसाद राय एक अधिवक्ता हैं, 20. 08. 2020 को इनके बच्चों के साथ मामूली बात को लेकर हजारीलाल वर्मा से वाद-विवाद हो गया था। इसी प्रकरण मे दोनो तरफ से तहरीर दी गयी थी।
23. 08. 2020 को शाम के समय भंगवा चुंगी चौकी के सिपाही घर पर आये थे और चचेरे भाई से कहा कि कुछ कागजी कार्यवाही करनी है, चौकी पर आ जायें। जब वह कोतवाली में पहुँचते है तो उनको मारपीट कर नगर कोतवाली में बैठा लिया जाता है। इसकी जानकारी होने पर अपने भाई को देखने के लिये अधिवक्ता शीतला प्रसाद राय कोतवली पहुंच जाते हैं। तो उनके साथ भी वहाँ पर बदसलूकी की जाती है।
वहाँ पर मौजूद अधिवक्ता के दो बेटे, एक अधिवक्ता है और दूसरा बेटा सेना में कार्यरत जवान जब इस बदसलूकी पर आवाज उठाता है, कि मेरे पिता जी सीनियर अधिवक्ता हैं उनके साथ ऐसी बदसलूकी क्यों कर रहें हैं। तो इस बात से गुस्साये नगर कोतवाली पुलिस अधिवक्ता के बेटे और सेना में जवान के साथ भी मारपीट कर कोतवाली में बैठा लेते हैं। तब से लेकर अब-तक सेना के जवान और उसके भाई को नगर कोतवाली मे रक्खा गया है।
उनके पिता को भी दोनों बेटों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। जिसके लिये अधिवक्ता पिता परेशान होकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है, कि उसके दोनों बेटों से पुलिस क्यों नहीं मिलने दे रही है। क्या सच बोलने का इंसाफ यही है ?
Comments