शासन के आदेशानुसार विद्यालय में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-- सर्वदा नंद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 October, 2020 21:14
- 1007

प्रतापगढ
13.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शासन के आदेशानुसार विद्यालय में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए--सर्वदा नन्द
शासन के आदेशानुसार समस्त बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों मे कक्षा 9-12 की पढ़ाई भौतिक रूप से दिनांक 19 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ होगी.कक्षा 9-12 तक की कक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी.कक्षा 9-10 की कक्षाएं प्रथम पाली में तथा कक्षा 11-12 तक की कक्षाएं द्वितीय पाली में संचालित होंगी.एक दिन में संचालित प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी बुलाए जाएंगे तथा शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थी दूसरे दिन बुलाए जाएंगे. विद्यालय खुलने से पहले पूरी तरह सनिटाइज किया जाएगा तथा पर्याप्त साफ - सफाई की जाएगी एवं यह कार्यवाही प्रत्येक पाली की समाप्ति पर प्रतिदिन की जाएगी.स्टाफ सहित समस्त विद्यार्थी मास्क लगाकर ही विद्यालय आयेंगे.विद्यालय में सैनिटाइजर,हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.यदि किसी स्टाफ या विद्यार्थी को खांसी,जुकाम या बुखार के लक्षण मिलते हैं तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस कर दिया जाएगा.विद्यार्थियों को हैंडवाश/सैनिटाइज करने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाय. विद्यालय में प्रवेश के समय और छुट्टी के समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान दिया जाए.यदि विद्यार्थी कॉलेज वाहन से विद्यालय आते हों तो वाहन को प्रतिदिन सनीटाइज किया जाए. जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा होनी चाहिए. विद्यार्थियों को उनके माता - पिता की सहमति के बाद ही उन्हें पढ़ाई के लिए विद्यालय बुलाया जाए.समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को कोविड-19 के फैलाव तथा बचाव के प्रति जागरूक किया जाय तथा अपने पास पड़ोस में जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया जाए. जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री सर्वदा नंद ने जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को शासन के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर लें।
Comments