खबर का हुआ असर करौंदी रेगुलेटर शारदा नहर पर पुलिस फोर्स हुई तैनात

खबर का हुआ असर करौंदी रेगुलेटर शारदा नहर पर पुलिस फोर्स हुई तैनात

Prakash prabhaw news

ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव


खबर का हुआ असर करौंदी रेगुलेटर शारदा नहर पर पुलिस फोर्स हुई तैनात


लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा नगराम थाना क्षेत्र में पड़ने वाली करौंदी रेगुलेटर शारदा नहर है जहां पर जान जोखिम में डालकर गर्मी से निजात पाने हेतु छोटे-छोटे मासूम बच्चे नहाते हुए देखे गए थे। जरा सी चूक होने पर काल के गाल में भी समा सकते थे। वही जिम्मेदार इन सभी मामलों से अनजान बने हुए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक निगोहा व नगराम थाना क्षेत्र में पड़ने वाली करौंदी रेगुलेटर इंदिरा नहर में उमस पकुसन वह चिपचिपी से निजात पाने के लिए नाबालिक मासूम बच्चे उठना तीन हर में छलांग लगाकर कैसे अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं उन मासूमों को तो इन सब बातों का तनिक भी एहसास नहीं की जरा सी चूक होने पर उनकी जान भी जा सकती है लेकिन परिजनों के लाख मना करने के बावजूद भी यह नासमझ मासूम घरों से चोरी चुपके उफनाती थी नहर में छलांग लगाकर गर्मी से निजात पाने हेतु नहर में पहुंच जाते हैं। वही जिम्मेदार इससे बिल्कुल अनजान बने रहते है। ग्रामीणों के मुताबिक रेगुलेटर पर जो जिम्मेदार अधिकारी ड्यूटी करते हैं शायद उन्हें जानकारी होते हुए भी वह लापरवाह बने रहते हैं और हादसे का शायद उन्हें इंतजार रहता है इसीलिए मासूम बच्चों को तेज रफ्तार पानी के बहाव से उफनाती नहर में छलांग लगाने से रोक नहीं पाते और जब कोई दुर्घटना घट जाती है तो जिम्मेदार अपना अपना पल्ला झाड़ने लगते हैं। जब इस पूरे मामले की खबर को पेपरों में प्रकाशित किया गया तो जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में नगराम इस्पेक्टर ने करौंदी रेगुलेटर शारदा नहर पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया। जिससे वहां पर नहाने वाले नाबालिग बच्चों को रोका जा सके। वही ग्रामीणों में खबर प्रकाशित होने के बाद खुशी का माहौल है ग्रामीणों ने बताया कि अगर खबरें प्रकाशित ना होती तो शायद कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता था इसलिए हम लोग पेपरों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने अपने अखबार में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद कर दी गई है अब कोई भी नाबालिग बच्चा ऐसा स्टंट नहीं करेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *