प्रयाग राज में शराब की दुकानों पर उड़ाई गयी सोशल डिस्टेंन्सिंग की धज्जियाँ

प्रयाग राज में शराब की दुकानों पर उड़ाई गयी सोशल डिस्टेंन्सिंग की धज्जियाँ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


रिपोर्ट --- सुरेश चंन्द मिश्रा कोरांव प्रभारी 


प्रयाग राज में शराब की दुकानों पर उड़ाई गयी सोशल डिस्टेंन्सिंग की धज्जियाँ

प्रयागराज नामा निगार एक तरफ विभिन्न अस्पतालों में मरीज़ों के साथ एक भी तिमारदार का प्रवेश नही वही शराब की दुकानों पर इस तरह की भीड़ चिंता का विषय है 

पूरे शहर में इस वैश्विक महामारी कोरोना से जहाँ एक तरफ देश की जनता और शाशन प्रसासन बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन जैसे नियमो का पालन कर रही है वहीँ तीसरा लॉक डाउन सुरु होते ही जहाँ शासन के आदेश के अनुरूप  शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है और यह भी कहा गया कि शोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए 5 से अधिक व्यक्ति दुकान के बाहर न रहे और सेनेटाइज़री और मुह पँर मास्क लगा कर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शराब की दुकानों पर जाये वही प्रयाग राज के अलोपी बाग़ सहित जिले के अलग स्थानों पर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंन्सिंग और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ प्रयाग राज के विभन्न अस्पतालों में मरीजो को दिखाने के लिए अस्पतलो के अंदर एक व्यक्ति से ज्यादा प्रवेश पर रोक लगा दिया जा रहा है वही शराब की दुकानों पर इस तरह से भीड़ का इकठ्ठा होना चिंता का विषय है जबकि मरीज की स्थिति चाहे कितनी भी नाज़ुक हो परन्तु अस्पताल के अंदर मरीज के अलावा कोई भी तीमारदार प्रवेश नही कर सकता वही शराब की दुकानों पर इस तरह भीड़ लगा कर और शाशन प्रशासन के आदेश को अनदेखा करना कहि ना कहीँ चिंता का विषय है शाशन प्रसासन को इस तरह के कार्य करने वालो पर कठोर कार्यवाई करते हुए नियम और कानून का पालन करवाना चाहिए जिस तरह ये लोग लॉक डाउन क पालन बिना किये सड़कों पे आ गए इनसे कोई नही पूछ रहा कि कहा जा रहे हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *