सपा प्रत्याशी मोहम्मद नईम गुर्जर के लिए वोट मांग रहे मो0 नईम के शहजादे टिकट कन्फर्म।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
सपा प्रत्याशी मोहम्मद नईम गुर्जर के लिए वोट मांग रहे मो0 नईम के शहजादे टिकट कन्फर्म।
तिलोई अमेठी समाजवादी पार्टी के प्रचार को लेकर उतरे मोहम्मद नईम के शहजादे मोहम्मद मुस्लिम झूठी अफवाहों पर लगा विराम टिकट हुआ कन्फर्म गांव-गांव जनसंपर्क करने को लेकर युवाओं का संगठन बना कर लगातार चल रहा जनसंपर्क। अमेठी जनपद के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में लगातार मोहम्मद मुस्लिम का युवा संगठन समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांग रहा है जहां एक तरफ तिलोई विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मोहम्मद नईम की जीत के डेर से बौखलाये विपक्षियों द्वारा मनगढ़ंत कहानी बना कर तिलोई विधानसभा की भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं वहीं सपा प्रत्याशी मोहम्मद नईम के शहजादे मोहम्मद मुस्लिम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विपक्षियों में हार का डर भर गया है इसलिऐ कभी राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं तो कभी सपा प्रत्याशी मोहम्मद नईम का टिकट काट दिया गया है। इस तरह से तिलोई विधानसभा की जनता को गुमराह कर रहे हैं मोहम्मद मुस्लिम ने कहा कि 27 फरवरी को तिलोई की जनता भ्रम फैलाने वालों को साइकिल का बटन दबाकर ज़बाब देगी तिलोई की जनता को विकास चाहिए झूठे जुमले सुन सुन कर कान पक गाया है तिलोई विधानसभा क्षेत्र में 5 वर्षों में एक भी काम नहीं हुआ है मोहम्मद मुस्लिम का युवा संगठन लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के संकल्प पत्र को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है तिलोई विधानसभा की जनता भी समाजवादी पार्टी को एक तरफ जीत दिलाने का संकल्प ले रही हैं। वही सपा जिला अध्यक्ष के ख़राब रवैये और टिकट के नाम पर धन की उगायी की खबरें भी चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने सपा से टिकट दिलवाने के नाम पर जिला पंचायती में मोटी रकम की वसूली की है और अब विधानसभा चुनाव में घोषित प्रत्याशी का टिकट कटवाकर किसी अन्य को दिलवाने पर लाखों की हेराफेरी कर रहें हैं। किस बात में कितनी सच्चाई है इस बार चुनाव में कौन बाजी मारेगा यह तो आने वाले परिणाम के बाद ही पता चलेगा।
Comments