बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण लाभार्थी स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 20 अक्टूबर तक करें अनलाइन आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 October, 2020 17:33
- 588

प्रतापगढ
04.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण लाभार्थी स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 20 अक्टूबर तक करें आनलाइन आवेदन
दिनेश कुमार चौरसिया उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़़ द्वारा बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रूपये 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम रूपये 10 लाख तक ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है जिसमें बैंक द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा। आवेदन पत्र आनलाइन माध्यम से वेबसाइट डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओबी डाट इन पर किया जा सकता है। आवेदन पत्र आनलाइन किये जाने हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, निवास का प्रमाण पत्र, नोटरीकृत हलफनामा को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 20 अक्टूबर तक ही स्वीकार किये जायेगें तथा व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नही होगें। इस योजना के अन्तर्गत न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष तक मान्य है। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 6388601418/7007923607 पर अथवा कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments