सिक्योरिटी गार्ड के हौसले के आगे बदमाशो के हौसले पस्त

सिक्योरिटी गार्ड के हौसले के आगे बदमाशो के हौसले पस्त

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम


सिक्योरिटी गार्ड के हौसले के आगे बदमाशो के हौसले पस्त


गोली लगने से एक बदमाश घायल, हो रही है सिक्योरिटी गार्ड के साहस की तारीफ


ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस फैक्ट्री में कुछ बदमाश लूटपाट करने के इरादे से अंदर घुसे। लेकिन ग्रस्त कर रहे सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया।  सिक्योरिटी गार्ड ने जब एक बदमाश  को पकड़ने की कोशिश की तो वह सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गया, सिक्योरिटी गार्ड ने पहले हवाई फायरिंग लेकिन उस पर झपट पड़ा तो गार्ड ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। गार्ड  जिसे घायल अवस्था मे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चोर को इलाज  के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी बदमाश के बारे में जानकारी करने में जुटे हुए हैं साथ ही पुलिस के आला अधिकारी सिक्योरिटी गार्ड के साहस की तारीफ भी कर रहे हैं।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीशचन्द्र ने बताया कि सरस फैक्ट्री में कुछ बदमाश लूटपाट करने के इरादे से अंदर घुसे। लेकिन ग्रस्त कर रहे सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया। फैक्ट्री की दीवार कूदकर घुसे  बदमाश अभी चोरी की वारदात को अंजाम दे ही रहा था तभी कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाश को देख लिया और ललकारा जिस पर एक बदमाश  उल्टे सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ने की कोशिश करने लगा जिस पर सिक्योरिटी गार्ड ने पहले हवाई फायरिंग की लेकिन बदमाश  जब इतने से भी डरा नहीं तो सिक्योरिटी गार्ड ने चोर के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया गार्ड ने इसकी जानकारी कंपनी के मालिक को बताई जिस पर मौके पर पहुंचे लोगों ने बदमाश को घायल अवस्था में पकड़ लिया और उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश  को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है। 

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश  की जानकारी की जा रही है कि उसका नाम क्या है और कहां का रहने वाला है साथ ही उसके गैंग में और कितने चोर शामिल है इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के हौसले की भी तारीफ कर रहे हैं जिसने साहस का परिचय देते हुए  फैक्ट्री में चोरी होने से रोक लिया और चोर को भी गिरफ्तार करा दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *