फायर सर्विस के द्वितीय अधिकारी की हृदय गति रुकने से हुई मौत

प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
फायर सर्विस के द्वितीय अधिकारी की हृदय गति रुकने से हुई मौत ।
आज दिनांक 18.09.2020 का समय 04. 15 बजे उ0नि0 प्रकाश सिंह पुत्र वासुदेव सिंह निवासी नडार (काछीडीह) पोस्ट नीमापुर थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर, फायर सर्विस उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ में द्वितीय अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। फायर स्टेशन उदयपुर से पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय लालगंज आ रहे थे कि अमित कुमार मौर्य ग्राम बारेडीह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के चाय पान/मिष्ठान की दुकान के सामने अचानक चक्कर आ जाने के कारण स्कूटी से गिर गये, गिरने के कारण ह्रदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई, उनकी हार्ट की दवा भी चल रही थी उनके परिवार के सदस्य मौके पर आ गये हैं, शव के पंचायतनामा से सम्बन्धित कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
Comments