एसडीएम ने छात्रा को जमकर लगाई लताड़, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैसे हो

एसडीएम ने छात्रा को जमकर  लगाई लताड़, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैसे हो

ppn news

रायबरेली

Report- Abhishek Bajpai


एसडीएम ने छात्रा को जमकर  लगाई लताड़,

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैसे हो 


यूपी के रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर में आज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा उस समय फेल होता दिखा जब एक छात्रा अपने परिजन के साथ एसडीएम कार्यालय में फीस माफी के लिए एसडीएम से वेरिफिकेशन कराने पहुची तो साहब ने उसे वंहा लौटा दिया।

छात्रा जब इस मामले में जिलाधिकारी के पास पहुची तो उन्होंने वंहा से उसे फिर उपजिलाधिकारी के पास भेज दिया।जिसपर एसडीएम ने छात्रा को जमकर लताड़ लगाई और उसका फार्म लेकर वेरिफिकेशन न करने की बात कहते हुए उल्टे पांव लौटा दिया।छात्रा अपने परिजन के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में भटकती रही।


जानकारी के अनुसार शहर के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा शुक्रवार को फीस माफी के लिए दिए गए फार्म का वेरिफिकेशन कराने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुची थी।जब उसने उपजिलाधिकारी से वेरिफिकेशन के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया और उसे वंहा से वापस कर दिया।

परेशान छात्रा इसके लिए डीएम के पास पहुची और अपनी समस्या बताई जिसपर जिलाधिकारी ने उसे वापस उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी के पास भेज दिया।जंहा उसे देख जीतलाल भड़क उठे और उसे वापस क्यों आई पूछा।

जिसपर छात्रा ने अपनी समस्या बताई।ये सुनकर एसडीएम ने कहा कि इस समय चुनाव का कार्य चक रहा है इस तरह का काम नही होगा और उसे जमकर खरीखोटी सुनाई और वंहा से वापस लौटा दिया।मायूस छात्रा कलेक्ट्रेट परिसर में इधर उधर घूमती रही उसे ऐसा कोई नही मिला जो उसकी समस्या का निस्तारण कर सके।

ऐसे में सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की धरातल पर क्या हकीकत है साफ नजर आ जाती है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *