मोहनलालगंज एसडीएम को भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने सौंप एक हजार मास्क

Prakash prabhaw news
मोहनलालगंज एसडीएम को भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने सौंप एक हजार मास्क
मोहनलालगंज।
शशांक मिश्रा
भाजयुमो मोहन लाल गंज मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता के एक साल का सफ़लता पुर्वक कार्यकाल पूरा करने पर उपजिलाअधिकारी को एक हजार मास्क वितरण हेतु दिया, व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान व समस्त कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी अपने एक वर्ष के कार्यकाल को संगठन के प्रति पुरी निस्ठापुर्वक कार्य किया व अनेक अभियानो के माध्यम से मोदी सरकार कि नितियो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया, व कोरोना जैसी महामारी मे लाकडाउन के दौरान प्रतिदिन जरुरतमन्दो कि हर तरह मदद कर राशन भोजन पहुचाने का काम किया।
Comments