16 अक्टूबर से सशर्त खुलेंगे पार्क, स्कूल व खेल के मैदान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 October, 2020 08:35
- 1042

प्रतापगढ
03.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
16 अक्टूबर से सशर्त खुलेंगे पार्क, स्कूल व खेल के मैदान
कोरोना संक्रमण के कारण 24 मार्च से बंद चल रहे जनपद के पार्क, खेल के मैदान व स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान 16 अक्टूबर से सशर्त खोले जा सकेंगे। संक्रमित मिलने पर घोषित कंटेनमेंट जोन में सिर्फ आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर शेष पर पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी डॉ रुपेश कुमार की ओर से जारी किए गए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए 24 मार्च से पूरे देश में लाक डाउन घोषित किया गया था।
इससे स्कूल कॉलेज पार्क व खेल के मैदान भी बंद चल रहे थे। 1 जून से लॉक डाउन में मिली छूट के बाद भी उन्हें बंद रखा गया था। 1 अक्टूबर को शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के क्रम में शुक्रवार को डीएम ने पार्क, खेल के मैदान व स्कूल-कॉलेज सशर्त खोलने की छूट दे दी है। डीएम की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक पार्क व खेल के मैदान में निर्धारित संख्या का 50% लोग ही जुड़ेंगे और प्रत्येक के लिए मास्क अनिवार्य रहेगा।
स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए उनके प्रबंधक की सहमति लेनी होगी और बच्चों की उपस्थिति उनके अभिभावक की मर्जी के मुताबिक तय की जाएगी। किसी भी बच्चे को अभिभावक की मर्जी के विरुद्ध स्कूल में उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा
Comments