दबंग प्रधान व उसके परिजनों द्वारा विद्यालय के रास्ते को किया गया क्षतिग्रस्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2020 16:49
- 691

प्रतापगढ
11.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बंग प्रधान व उसके परिजनों द्वारा विद्यालय के रास्ते को किया गया क्षतिग्रस्त
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र लक्षण पुर के ग्राम पंचायत घूरीपुर के प्रधान कैलाश विश्वकर्मा उसका लड़का हिमांशू विश्वकर्मा व भाई जसवंत विश्वकर्मा एकराय होकर हथियारों से लैश होकर मिसिर पुर ग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के पास स्थित गुरुकुल एकेडमी विद्यालय का रास्ता जो कि एनएच 31 से विद्यालय के प्रवेश द्वार तक बना है उसे जेसीबी और ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया।
जब विद्यालय के प्रबंधक अनिल शुक्ल मधुकर को जानकारी हुई तो भागकर मौके पर पहुंचे, प्रबंधक को भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि ग्राम समाज की जमीन का मालिक मैं हूँ, अगर इस रास्ते से निकलना है तो 12 लाख रु दो जो कि यहां की क़ीमत है वरना स्कूल बन्द कर चलते बनो। अब दिखाई पड़े तो जान से मार दूंगा।
जब प्रबंधक ने कहा कि धारा 133 के तहत प्रार्थी का एक वाद उपजिलाधिकारी लालगंज की अदालत में विचाराधीन है जिसमें प्रारम्भिक आदेश है कि विद्यालय का रास्ता अवरुद्ध न हो, इस पर नाराज होकर प्रधान के लड़के ने कहा कि" एसडीएम साला कौन होता है आदेश देने वाला "। अब यहाँ दिखे तो तुम्हारी खैर नही।अब जबकि विद्यालय खुलने का आदेश आ गया है, ऐसे में प्रधान और उसके लड़कों की गुण्डई से प्रबंधक काफी भयभीत व आतंकित है।प्रबंधक ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर अनुरोध किया है कि उक्त प्रधान द्वारा क्षत विक्षत किये गए रास्ते को दुरूस्त करने व विद्यालय के मार्ग में सभी अवरोध दूर कर दोषी प्रधान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिये समुचित आदेश पारित किया जाए जिससे विद्यालय के संचालन में कोई बाधा न उत्पन्न हो और न ही आवागमन की कोई समस्या पैदा हो।
Comments