आईपीएल मैच में सट्टा लगा कर जुआ खेलने, खेलवाने वाले 04 लोग गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 October, 2020 18:49
- 689

प्रतापगढ
06.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आईपीएल मैच में सट्टा लगाकर जुआ खेलने/खेलवाने वाले 04 लोग गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना रानीगंज से उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 रवीन्द्र सिंह, उ0नि0 आर0के0 पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम कलीपुर मैनहा थाना रानीगंज के नितेश सिंह पुत्र चन्द्र कुमार सिंह के घर से आईपीएल मैच में हार-जीत की बाजी लगाकर आनलाईन सट्टा खेलने/खेलवाने वाले 04 अभियुक्तों 01. नितेश कुमार सिंह पुत्र चन्द्र कुमार सिंह 02. रूपेश सिंह पुत्र चन्द्र कुमार सिंह निवासीगण कलीपुर मैनहा थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ 03. राम लखन कनौजिया उर्फ अमीन पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी जमुनीपुर थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ 04. संदीप पुत्र राजेश प्रताप सिंह निवासी लच्छीपुर थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद नोटबुक व 05 अदद मोबाइल व 5500/- रूपये बरामद किये। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नितेश कुमार सिंह उपर्युक्त के घर में आईपीएल मैच में आनलाइन पैसा लगाकर सट्टा खेलते/खेलवाते हैं व टीम का लीडर नितेश कुमार सिंह ही है। अभियुक्त नितेश कुमार सिंह ने अपने साथ आनलाइन पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए । प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 536/20 धारा 3/4/5 सार्वजनिक जुआ अधिनयम बनाम नितेश कुमार सिंह उर्पयुक्त आदि 12 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।
Comments