सैय्यद अली रौशन ज़ैदी बने अम्बेडकर वाहिनी के उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर वाहिनी में एक बड़ा फैसला लिया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर चौधरी की मंजूरी के बाद, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख फैज अहमद ने सैय्यद अली रौशन ज़ैदी को उत्तर प्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
मुस्लिम समाज में जागरूकता की उम्मीद
इस नियुक्ति पर फैज अहमद ने कहा कि ज़ैदी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से मुस्लिम समाज में जागरूकता आएगी। साथ ही, यह दलित, पिछड़ा और मुस्लिम समुदाय के बीच एकता की मिसाल कायम करेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम बाबासाहेब अम्बेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
दूसरा सबसे बड़ा दलित-पिछड़ा संगठन
अम्बेडकर वाहिनी को देश का दूसरा सबसे बड़ा दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक संगठन माना जाता है। यह संगठन बाबासाहेब अम्बेडकर के विचारों और सामाजिक न्याय के मिशन पर काम करने का दावा करता है। ज़ैदी की यह नई भूमिका संगठन की उत्तर प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है।
Comments