प्रदेश सरकार पर स्वर्ण भारत परिवार के अध्यक्ष ने लगाए गम्भीर आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 July, 2020 10:03
- 1874

प्रतापगढ़
14. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रदेश सरकार पर स्वर्ण भारत परिवार के अध्यक्ष ने लगाए गम्भीर आरोप
हाल में ही हुए घटनाक्रम से आहत समानता आन्दोलनकारी ब्राह्मण युवा नेता पीयूष पण्डित ने योगी सरकार की नीतियों पर लगाया प्रश्न चिन्ह, ब्राह्मणों को टारगेट करने का लगाया गम्भीर आरोप बता दें स्वर्ण भारत परिवार ने रायबरेली में हुई पांच ब्राह्मणों की हत्या पर न्याय में हो रही देरी और आरोपी जेल से बाहर क्यो हैं?
होलागढ़ में हुई परिवार की हत्या पर क्या एक्शन लिया गया ? संतो पर निर्मम हत्या पर क्या एक्शन? ब्राह्मणों का फर्जी इंनकाउन्टर व जेल में ढुंसे जाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा ब्राह्मणों ने कभी अपराधियों का अपना हीरो नहीं बनाया है, अगर ब्राह्मण अपराधियों को अपना हीरो मानते तो हर साल रावण नहीं जलाया जाता, सब जानते थे कि कमलेश तिवारी को जान का खतरा है क्यूंकि वो सम्पूर्ण हिंदुत्व के लिए कार्यरत था उन्हें पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त था परन्तु योगी सरकार के आते ही वो संरक्षण भी ले लिया गया, कमलेश तिवारी के हत्यारों का इनकाउंटर क्यों नहीं हुआ?
ऐसे अनेक मामले है जहां ब्राह्मणों की निर्मम हत्या हुई परन्तु सरकार द्वारा उनके लिए कुछ भी नहीं किया पीयूष पण्डित ने कहा कि यूपी की राजनीति गोरखपुर के मठ से चलती है वहां तो हमेशा ही ब्राह्मण बनाम ठाकुर चलता रहता है, चलो मान लिया कि श्री प्रकाश शुक्ला बहुत गलत था उसने कल्याण सिंह को मारने की सुपारी ले ली पर मै ये पूछना चाहता हूं कि क्या योगी जी ने भी ब्राह्मणों को मारने कि सुपारी ले रखी है?
इस समय ब्राह्मणों को टारगेट करते हुए लगातार अन्य वर्ग के सांसद, विधायक खुले मंच पर गालियां देकर सरकार में अपना कद बड़ा कर रहे हैं और गलती से कोई ब्राह्मण सांसद विधायक अगर सवर्णों की आवाज सदन य मंच पर रखने की चेस्टा करता है तो उसके पर और टिकट तक काट दिया जाता है भले ही वो बेस्ट सांसद का अवार्ड ले चुका हो इसका उदाहरण बांदा के पूर्व सांसद का है जिनको पिछले चुनाव में पैदल कर दिया गया स्वर्ण भारत ने क्षत्रिय व अन्य सवर्ण जाति को चेताया कि अगला नंबर आपका भी हो सकता है अतः अपने उलजुलूल बयान बन्द करें जैसा कि आजकल सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों को विदेशी से लेकर क्रूर मतलबी और जाने क्या क्या बोल कर उनके मान का मर्दन इस सरकार में किया जा रहा है वह अब बर्दास्त से बाहर है, युवा जिस दिन आंदोलन की राह पर होंगे बड़ी से बड़ी सरकार उखाड़ फेंकने का दम रखते हैं. पीयूष पण्डित ने सवर्ण न्याय आंदोलन को याद दिलाते हुए कहा कि योगी जी को लखनउँ में मुझे रोकने के लिए हज़ारों पुलिस कर्मी तैनात करने पड़े थे । कही ऐसा न हो इस बार के आंदोलन के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस को तैनात करना पड़ जाए, वक्त रहते हुए समाज को न्याय देने की मांग की और माँग न माने जाने की स्थिति में हिंदुत्व और राष्ट्रवाद से बेहतर ब्राह्मणवाद की विचार धारा का प्रचार प्रसार स्वर्ण भारत व उसको समर्थन देने वाले सैकड़ो संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे ।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो सालों में 200 से अधिक ब्राह्मणों कि हत्याएं हो चुकी है अभी तक उनके आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, उन हत्यारों को सिक्योरिटी देने का आरोप भी लगाया गया स्वर्ण भारर परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मणों की सुरक्षा और उनके न्याय हेतु न्याय तक सत्याग्रह लखनऊ में करने की चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति को मध्यस्थता करने की अपील भी की इस मौके पर प्रवक्ता सहित अन्य बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे ज्ञात हो कि उत्तरप्रदेश में स्वर्ण भारत परिवार हर जिले में सक्रिय रुप से सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाता है और प्रदेश में कोने कोने स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति की चर्चा आमबात है।
Comments