सड़क का पैसा निकाल कर खा रहे हैं ठेकेदार, सरकार की आँखों में झोंक रहे धूल

prakash prabhaw news
गोंडा
रिपोर्ट - शनि तिवारी
सड़क का पैसा निकाल कर खा रहे हैं ठेकेदार, सरकार की आँखों में झोंक रहे धूल
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के ग्रामीणों को बिजली सड़क इत्यादि की व्यवस्थायें उपलब्ध कराई जा रही हैं ,वहीं दूसरी तरफ सड़क बनवाने वाले ठेकेदारों की मनमानी भी परवान चढ़ रही है।
मामला कर्नलगंज विधानसभा के वर्तमान विधायक के गाँव सरैंया मौजा का है। जहाँ बीते कुछ महीनों से विधायक निधि द्वारा कच्ची सड़क का नव निर्माण हो रहा है। बताते चलें कि इस कार्य में पहले पत्थर बिछाने के बाद बजाए सीमेंट और राबिश के मिट्टी डलवाई जावा रही है । पूछने पर श्रमिकों ने बताया कि हम ठेकेदार के आदेश से ऐसा कर रहे हैं ।
Comments