संस्था पर झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग

संस्था पर झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग

संस्था पर झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज की ब्रिज होप संस्था बीते सात सालो से गरीबो व असहायो की मदद के लिये समय समय पर अभियान चलाने के साथ प्रदेश के जनपदो के ग्रामीण इलाको में गरीब व असहाय बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा के साथ खाने के लिये भोजन उपलब्ध कराती है ,बीते ढाई महीनो में लाकडाउन के चलते संस्था पर आर्थिक संकट आया तो संस्था में काम कर रहे कर्मचारियों को मई माह तक का वेतन देने के साथ कर्मचारियों को आगे भी लाकडाउन अवधि तक संस्था के सभी कार्य को स्थागित कर वेतन देने की बात कहकर घर भेज दिया गया।संस्था के रिजिनल कोरर्डिनेटर गुरूविन्द्र मसीह का आरोप है उनकी संस्था की इलाहाबाद के सरपति हबुसा शाखा में काम करने वाले कर्मचारी पवन कुमार सरोज पुत्र उमा शंकर निवासी ग्राम-करनपुर,हनुमानगंज,

इलाहाबाद पर संस्था की छवि को धूमिल करने के लिये वेतन ना देने के साथ नौकरी से निकालने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर झूठे वीडियों डालकर व पुलिस की कार्यवाही का भय दिखाकर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुये,पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित मोहनलालगंज व इलाहाबाद पुलिस से शिकायत कर संस्था पर झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने वाले कर्मचारी पवन कुमार सरोज पर कार्यवाही की मांग की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *