सरकारी बस सेवा न होने से बाबागंज क्षेत्र वासी हो रहे परेशान

सरकारी बस सेवा न होने से बाबागंज क्षेत्र वासी हो रहे परेशान

सरकारी बस सेवा न होने से बाबागंज क्षेत्र वासी हो रहे परेशान।

डग्गामार टेम्पो मे करते हैं असुरक्षित सफर।

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा

 लोकसभा संसदीय क्षेत्र कौशांबी अन्तर्गत बाबागंज बिकास खंड , नेवादा खुर्द ग्राम सभा मे है बाबागंज ब्लाक क्षेत्र में कुल 72ग्राम सभाएँ हैं बाबागंज मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एव पशु चिकित्सा अस्पताल भी है भारतीय स्टेट बैंक ,जिलासहकारी बैंक है साधन सहकारी समिति भी है जिनमे लगभग दो सौ कर्मचारी अधिकारी कार्य दिवश मे प्रतिदिन डियुटी करने आते है लेकिन एक भी सरकारी बस इस स्थान तक पहुंचे के लिए नहीं चलती जबकि लखनऊ टू इलाहाबाद वाया राय बरेली सलवन ,बाबागंज, हीरा गंज लालगोपालगंज एक दम सीधा मार्ग है ।

ब्लाक क्षेत्रों के बहत्तर ग्राम सभाओं के आम जनमानस को मजबूरी में प्राइवेट खटारा जोपो ,टेपों मे भेड़ों बकरियों की तरह ठुसकर सफर करना पड़ता हैं।

आखिर सुरक्षित सीटों से चुने गए जनप्रतिनिधि अपनी जनता का सफर कब सुरक्षित करेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *