सपा विधायक ने संदेश पत्र के माध्यम से सपा शासनकाल के में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाया ।

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
सपा विधायक ने संदेश पत्र के माध्यम से सपा शासनकाल के में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाया ।
मोहनलालगंज । लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलाल गंज क्षेत्र सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के नेतृत्व में सेक्टर बहरौली सेक्टर के नेहरु नगर , कल्याण खेडा , घुडसारा , गुमवा खेडा ,ममई मऊ सहित कई गांवो में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान संदेश पत्र को वितरित कर सपा शासनकाल की उपलब्धियां बताया गया तथा भाजपा की जनविरोधी योगी सरकार की किसान , छात्र,व्यापारियो ,नौजवानो , बेरोजगारो की दुर्दशा व कोरोना महामारी से बडी मुस्किलो पर विस्तार से बताया गया तथा आगामी 2022 में सपा सरकार बनाने की अपील किया गया।इस अवसर पर अशोक यादव पूर्व जिलाध्यक्ष ,उमेश वर्मा विधान सभा अध्यक्ष,रमेश राही पूर्व जिला सचिव सपा,रामदेव शुक्ला जिलाध्यक्ष सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ,मायाराम वर्मा ,सुरेश वर्मा ,बीएल वर्मा ,हरीशंकर रावत ,संतराम रावत शंकरदीन,सहित सैकडो सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments