सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने गांवों में जा जाकर किया लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति जागरूक

prakash prabhaw news
लखनऊ।
07.07.2020
रिपोर्ट , आरिफ मंसूरी
सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने गांवों में जा जाकर किया लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति जागरूक
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर क्षेत्र के सेक्टर उतरावां के रामपुर गांव में सामाजिक दूरी बनाते हुए एकत्रित सभी ग्रामीणो के बीच सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पुस्तिका को पढकर सुनाया गया तथा विधायक ने सभी से आव्हान पुस्तिका को गांव- गांव ग्रामीणो के बीच पढकर सुनाने की अपील की एवं सभी लोगों को समाजवादी पार्टी को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आप लोगों के लिए दिन रात मेहनत करके आप लोगों के लिए नई नई योजनाएं लागू की थी जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। साथ में उन्होंने नौजवानों के लिए भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नौजवानों के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं चलाई थी जिससे सभी नौजवानों को उसका पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग जानते हैं कि जब से बीजेपी सरकार आई हैं तब से सभी योजनाओं को खत्म करने की पूरी कोशिश की गई हैं जिससे लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर सपा की सरकार आती है तो आप लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सभी किसानों नौजवानों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
बस आप लोगों को सपा सरकार का जोरदार समर्थन करना है। और फिर से अखिलेश भैया को मुख्यमंत्री बनाना है। इसके लिए आप लोगों को आगे आकर पूरी मेहनत करनी होगी। तभी हम लोग इस पर सफलता हासिल कर पाएंगे आप लोगों को जो भी समस्याएं आएंगी। उनका हम लोग मिलकर सामना करेंगे बस आप लोगों को आगे आकर फिर से एक बार सपा सरकार का साथ देना है। और अखिलेश भैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।
इसके लिए आप लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रमेश राही पूर्व जिला सचिव ,सेक्टर प्रभारी राम सनेही यादव , प्रधान रामबहादुररावत,पूर्व प्रधानछेदी लाल, संदीप यादव, माता प्रसाद,हरीशंकर रावत,सर्वेश रावत,संतराम रावत सहित दर्जनो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
Comments