सीएम योगी की जेल में सपा नेता ने लगाई सेंध।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
सीएम योगी की जेल में सपा नेता ने लगाई सेंध।
रायबरेली-- सीएम योगी की जेल में सपा नेता ने लगाई सेंध। यूपी की जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में।रायबरेली के सपा नेता आरपी यादव का बरेली सेंट्रल जेल से बातचीत का कथित ऑडियो वायरल। हत्या के मामले में बरेली सेंट्रल जेल में निरूद्ध है सपा नेता आरपी यादव। फोन पर रुपये भेजने के साथ अपने शुभचिंतकों को भेजी अपनी कुशल क्षेम। रायबरेली के मिल एरिया थाने में सपा नेता पर दर्ज है हत्या का मामला।
Comments